गुप्त रोगी मिलें

मीर साब ये गुप्त रोगी कौन से होते हैं ? भय्या आई बी, रॉ और दूसरी खूफिया एजेंसियों के रोगी गुप्त रोगी कहलाते हैं । ख़ैर ये तो थी मज़ाक की बात । मगर मुद्दा ये है कि दुनिया भर में अमरोहा कि शोहरत का दावा करने वाले बड़ी बड़ी हाँकते हैं । जौन, रईस, कमाल, ढोलक, क़ालीन, बिच्छू और न जाने क्या क्या के नाम गिनाकर फ़ख्र करने वाले दिल्ली में अपना होमटाऊन मुरादाबाद ही बताते हैं । मगर सच तो ये है कि कश्मीर से कन्याकुमारी और इधर से उधर अमरोहा अपने गुप्त रोगी मिलें वाले हकीमों की वजह से ही फ़ेमस है । और ताज़ा सूचना की माने तो जापानी भी इलाज करने गुप्त में अमरोहा आ रहे हैं ।

अमरोहा के एक कोने से दूसरे सिरे तक निकल जाइए । न पूरा अमरोहा आपको गुप्त रोगी लगने लगे तो कहना । दुनियाँ कैंसर, एड्स के साथ ही सर खपा रही है और हमारे यहाँ सारे रोगों का शर्तिया, जी हाँ शर्तिया इलाज किया जा रहा है । मगर भय्या ये गुप्त रोगी कौन से होते हैं । अरे अभी बताया तो। आपने कभी गुप्त रोगी देखा है ? अमां यार जब देख लिया तो गुप्त काहेका ! हम्म... सही है ।

You Might Also Like

0 comments

Note: only a member of this blog may post a comment.